खेल जगत

IND VS SL: भारत की लगातार 7वीं जीत, 302 रनों से श्रीलंका को रौंदा, मोहम्मद शमी कहर बनकर बल्लेबाजों पर बरसे !

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना जय अभियान जारी रखते हुए श्रीलंका को 302 रनों के अंतर से रौंद दिया।  वानखेड़े स्टेडियम पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लंकाई टीम को भारी पड़ गया। भारतीय बल्लेबाजों ने पहले श्रीलंकन गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रनों का भारी-भरकम स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में 358 रन के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को महज 55 रनों पर समेट दिया। भारत की इस जीत के शिल्पकार रहे मोहम्मद शमी जिन्होंने केवल 18 रन देकर पांच खिलाडि़यों को वापस पवैलियन भेजा। लंका की पूरी पारी केवल 19.4 ओवर में ही सिमट गई।

भारतीय टीम द्वारा दिए गए 358 रनों के टारगेट का पीछा कर रही लंका की टीम को पहले ओवर की पहली गेंद से ही झटके लगना शुरू हो गए। निसंका पहली ही गेंद पर बगैर खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद 2 रन के स्कोर पर करूणारत्ने और समरविक्रमा भी चलते बने। इसके बाद 3 रन पर चौथा और 14 रन पर पांचवा और छठा विकेट गिरा। विकेटों के इस पतझड़ से पड़ोसी टीम की हार तय हो गई। शुरूआती दौर में बुमराह और सिराज और उसके बाद मोहम्मद शमी कहर बनकर बल्लेबाजों पर बरसे। शमी ने एक बार फिर पांच विकेट लेते हुए लंका टीम की कमर तोड़ दी। उन्होंने 18 रन देकर 5 विकेट लिए। सिराज ने भी 16 रन देकर 3 विकेट लिए। श्रीलंका के 5 खिलाड़ी तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×