उत्तराखंड

Uttarakhand पेपरलीक- उत्तराखंड में तीन और भर्ती परीक्षाएं हुई रद्द, परीक्षा रद्द से होने से अभ्यर्थी भारी गुस्से में !

Uttarakhand पेपरलीक- उत्तराखंड में तीन और भर्ती परीक्षाएं हुई रद्द, परीक्षा रद्द से होने से अभ्यर्थी भारी गुस्से में !

उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी (UKSSSC) की परीक्षाओं को लेकर धामी सरकार का फैसला। आयोग ने शुक्रवार को परीक्षाओं को लेकर एक अहम निर्णय लिया है। उत्तराखंड में लंबे समय से चल रहे UKSSSC विवाद को लेकर आयोग ने शुक्रवार को नकल परीक्षाओं पर फैसला लेते हुए कहा की स्नातक स्तरीय परीक्षा, वन दरोगा और सचिव सचिवालय रक्षक की परीक्षा दोबारा करने का फैसला लिया है।

बता दें कि आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने कहा जिन परीक्षाओं को रद्द किया गया है। उनमें केवल वही अभ्यर्थी परीक्षा में बैठ सकेंगे जिन्होंने पूर्व में परीक्षा दी है।

 

आयोग द्वारा शुक्रवार को फैसला आते ही चयनित छात्रों में काफी गुस्सा देखने को मिला। जिसके बाद से ही रायपुर स्थित अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के मुख्यालय के बाहर छात्र ने भारी आक्रोस दिखाया और मुंडन संस्कार करने लगे। छात्रों ने बताया की वो आयोग के इस फैसले से खुश नहीं है। जिसके बाद से छात्रों ने आयोग के खिलाफ जमकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया । इस दौरान प्रदर्शन में कई चयनित छात्र भी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
×