राष्ट्रीय

RSS एक सीक्रेट सोसाइटी है, इसका निर्माण मुस्लिम ब्रदरहुड की तर्ज पर हुआ है और इनका मानना यह है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को तबाह कर दो।-राहुल गाँधी

RSS एक सीक्रेट सोसाइटी है, इसका निर्माण मुस्लिम ब्रदरहुड की तर्ज पर हुआ है और इनका मानना यह है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को तबाह कर दो।-राहुल गाँधी

लंदन पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के निशाने पर इस बार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी RSS आ गया। उन्होंने संघ पर देश की संस्थाओं पर कब्जे का आरोप लगाया है। साथ ही इसकी तुलना ‘मुस्लिम ब्रदरहुड’ से कर दी है। उन्होंने दावा किया है कि RSS एक सीक्रेट सोसाइटी है। इससे पहले उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर भी इसी तरह के आरोप लगाए थे।

राहुल ने कहा, ‘आरएसएस एक सीक्रेट सोसाइटी है। इसका निर्माण मुस्लिम ब्रदरहुड की तर्ज पर हुआ है और इनका मानना है यह है कि सत्ता में आने के लिए लोकतांत्रिक चुनाव का इस्तेमाल करो और बाद में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को तबाह कर दो।’ इससे पहले उन्होंने आरोप लगाए थे कि सरकार उन्हें सदन में बात भी नहीं करने देती है।

उन्होंने कहा था, ‘लोकतांत्रिक चुनावों के हाल पूरी तरह बदल गए हैं और इसकी एक वजह एक कट्टर, फासीवादी संगठन आरएसएस है। जिसने भारत की लगभग सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे देश की अलग-अलग संस्थाओं पर कब्जा करने में उनकी सफलता देख मुझे हैरानी होती है। प्रेस, न्यायपालिका, संसद और चुनाव आयोग सभी खतरें में हैं और किसी न किसी तरह से नियंत्रण में हैं।’

भाषा के अनुसार, हाउस ऑफ कॉमन्स के ग्रैंड कमेटी रूम में विपक्षी दल लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल शामिल हुए। भारत में एक राजनीतिज्ञ होने के उनके अनुभव से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने ब्रिटिश सांसदों से कहा, ‘हमारे माइक खराब नहीं हैं, वे काम कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद आप उन्हें चालू नहीं कर सकते। ऐसा मेरे (संसद में) बोलने के दौरान कई बार हुआ है।’

Related Articles

Back to top button
×