उत्तरप्रदेश

RRB-NTPC रिजल्ट के विरोध में उतरे प्रदर्शनकारी छात्रों को पीटने के मामले में छह पुलिस अधिकारी सस्पेंड !

RRB-NTPC रिजल्ट के विरोध में उतरे प्रदर्शनकारी छात्रों को पीटने के मामले में छह पुलिस अधिकारी सस्पेंड !

RRB-NTPC result : रेलवे परीक्षा को लेकर प्रयागराज में छात्रों को पीटने के मामले में छह पुलिस वाले सस्पेंड कर दिए गए हैं. हालांकि एसएसपी ने इस घटना को लेकर राजनीतिक साजिश की आशंका जताई है. उधर बिहार में परीक्षा को लेकर कल लगातार दूसरे दिन ट्रेन फूंकी गई.

जिन 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, उसमें एक इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर और तीन कॉन्स्टेबल शामिल हैं. इन सब पर ग़ैर ज़रूरी ताक़त का इस्तेमाल करने का आरोप है. 24 जनवरी को रेलवे की NTPC परीक्षा के नतीजों को लेकर पटना में छात्रों पर जो लाठीचार्ज हुआ था उसी के विरोध में प्रयागराज के छात्र भी सड़कों पर उतरे थे. प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने बताया है कि छात्रों के प्रदर्शन को लेकर कर्नलगंज थाने में एक एफआईआर भी दर्ज हुई है, जिसमें तीन लोग मुख्य आरोपी बनाए गए है. इनमें से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि एक फरार है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×