खास रिपोर्ट

शिरडी – साईबाबा मंदिर को सालभर में 400 करोड़ का चढ़ावा मिला !

शिरडी - साईबाबा मंदिर को सालभर में 400 करोड़ का चढ़ावा मिला !

शिरडी के साईं मंदिर में भक्तों ने साल 2022 में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का चढ़ावा चढ़ाया है। नए साल के मौके पर मंदिर को 17 करोड़ 81 लाख रुपये से भी ज्यादा दान मिला। 400 करोड़ से अधिक के चढ़ावे में से 167 करोड़ 77 लाख एक हजार 27 रुपये सीधे दान पेटी में आए।

मंदिर में शिर्डी के साईं मंदिर में भक्तों द्वारा यह चढ़ावा चढ़ाने की रीत काफी पुरानी है। कोरोना काल के दौरान के दो सालों को छोड़ दिया जाए तो इस मंदिर पर भक्त अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए तैयार रहते हैं। मन्नत पूरी होने पर मन्नत मांगने के लिए दूर-दूर से भक्तों का जत्था महाराष्ट्र के शिरडी साईं मंदिर में आता है।

हर साल यहां कई करोड़ का चढ़ावा भक्तों द्वारा चढ़ाया जाता है। साल 2014-15 की बात करें तो इस साल 316 करोड़ 91 लाख 61हजार 685 रुपए नकद स्वरूप में दान दिए गए थे। जबकि 73 लाख 41हजार 414 रुपए के सोने और चांदी के आभूषण साईं बाबा को चढ़ाए गए थे। कुल मिलाकर इस वर्ष के लिए यह आंकड़ा 324 करोड़ 65 लाख तीन हजार 99 रुपये था।

Related Articles

Back to top button
×