सरकार से वार्ता फेल होने के बाद किसान दिल्ली मार्च को तैयार,किसानों ने शंभू बॉर्डर से शुरू किया ‘दिल्ली चलो’ मार्च !
केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच वार्ता फेल होने के बाद शंभू बॉर्डर पर ट्रैक्टर पहुंचने शुरू हो गए हैं। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, वे अपना दिल्ली चलो मार्च जारी रखेंगे। प्रदर्शन को देखते हुए पूरी दिल्ली में धारा-144 भी लगा दी गई है। 12 फरवरी से 12 मार्च तक धारा-144 लागू रहेगी। पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इस दौरान लोगों के इकट्ठा होने, रैलियां करने और लोगों को लाने-ले जाने वाली ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रोक रहेगी।
वंही दूसरी और शंभू बॉर्डर पर सुरक्षाबल से निपटने के लिए किसान तैयार हैं। वॉटर कैनन से बचाव के लिए ट्रैक्टर पर पॉलीथिन बांध ली है। शंभू बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और हाईवे पर सुरक्षा दीवार खड़ी की गई है। दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर, गाजीपुर बार्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन का असर दिख रहा है और इस वजह से भारी जाम लग गया है