बिहार से मानवता को शर्मसार करती ये खबर,अस्पताल ने एंबुलेंस देने से किया इनकार तो ठेले पर ही शव ले गए परिजन,

बिहार के कटिहार में मानवता को शर्मसार करने देने वाला मामला सामने आया है। सदर अस्पताल से एक बार फिर परेशान करने वाली तस्वीर सामने आई है। ताजा मामला कटिहार नया टोला फुलवाड़ी के रहने वाले शहदीप रॉय से जुड़ा है। उन्हें जॉनडिस हुआ था। परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
शहदीप रॉय के मौत के बाद परिजनों ने शव को घर ले जाने के लिए सदर अस्पताल प्रबंधन से एंबुलेंस की मांग की, लेकिन एंबुलेंस खराब होने की बात कह कर नहीं दी गई। परिजनों का कहना है कि सदर अस्पताल में कई एंबुलेंस मौजूद थीं, बावजूद इसके उन्हें एंबुलेंस नहीं दी गई।
ऐसे में परिजन आखिरकार मृतक शहदीप रॉय के शव को ठेले पर लाद कर अस्पताल से अपने घर लेकर गए। मृतक की पत्नी लीला देवी ने बताया कि कल पति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था।
मृतक के पड़ोसी उत्तम कुमार के मुताबिक, सुबह से वह परेशान थे। अस्पताल में एंबुलेंस लगी हुई थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि एंबुलेंस खराब हैं। ऐसे में ठेले पर शव को ले जाना पड़ा।