खास रिपोर्ट

नई दिल्ली-सारा सच 2024 के एन टी ए अवार्ड और ओपन माइक “हमारीवाणी” का कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में सफलतापूर्ण भव्य आयोजन सम्पन्न !

नई दिल्ली-, सारा सच सारा सच 2024 के एन टी ए अवार्ड और ओपन माइक “हमारीवाणी” का नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में सफलतापूर्ण आयोजन सम्पन्न हुआ !

इस अवसर पर इस अवसर पर देश के चचित कवि ,बुद्धिजीवियों की उपस्थित में पत्रकारिता, फ़िल्म, राजनीति,जगत से जुडी जानी मानी हस्तयों ने शिरकत की ।

मुख्य अतिथि पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि आज मिडिया में जिस तरह से फेक ख़बरों को। समाज में परोसा जाता है इस लिए अब लोगों का ऐसी मिडिया जगत से भरोसा खत्म हो गया है लेकिन आज सारा सच मिडिया एन टी ए अवॉर्ड 2024 में शामिल हो कर यह महसूस हुआ की आख़िर खबरों को तथ्यों के आधारित पर बिना नमक मिर्च लगाए हम तक सारा सच मिडिया पहुंचा रहा है।

श्री सलमान खुर्शीद ने इस अवसर पर सारा सच मिडिया के प्रधान संपादक सलीम अहमद को बधाई दी की उन्होंने सारा सच के प्लेटफार्म से नए लिखने वालों को अवसर प्रदान किया है। इस कार्यक्रम में सब से अच्छी बात यह देखने को मिली की जिसमें पूरे भारत से विभिन्न क्षेत्रों से उन नए लिखने वाले लेखक, कवी इत्यादि विषेश रुप से उन युवाओें को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका ओपन माईक “हमारीवाणी” के ज़रिए दिया जिन्हें ख़ुद को इस छेत्र में उत्कीर्ण योगदान देना है उनके लिए यह एक सुनहरी अवसर प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, विशिष्ठ अतिथि में लोकसभा सांसद जिया उर रहमान बर्क, पूर्व सांसद श्रीमती सत्या बहन, ग्रेट कवि डॉ माजिद देओबंदी, पंडित हेमंत गुरु महाराज जी और सर्वोकॉन के सी एम डी हाजी कमरुद्दीन, कवित्री नमिता नमन, कवित्री मनीषा जोशी, कवी अरमान रज़ा बलरामपुरी इत्यादि अतिथियों के रूप मे उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, विशिष्ठ अतिथि में लोकसभा सांसद जिया उर रहमान बर्क, पूर्व सांसद श्रीमती सत्या बहन, ग्रेट कवि डॉ माजिद देओबंदी, पंडित हेमंत गुरु महाराज जी और सर्वोकॉन के सी एम डी हाजी कमरुद्दीन, कवित्री नमिता नमन, कवित्री मनीषा जोशी, कवी अरमान रज़ा बलरामपुरी इत्यादि अतिथियों के रूप मे उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×