नई दिल्ली

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, लिस्ट में 26 प्रत्याशियों के नाम जानिये कौन कहाँ से लड़ रहा है चुनाव !

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 26 उम्मीदवारों के नाम हैं। पार्टी ने जंगपुरा से फरहाद सूरी को टिकट दिया है। यहां से आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चुनाव मैदान में हैं।

अपनी दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने रिठाला से सुशांत मिश्रा, मंगोल पुरी एससी से हनुमान चौहान, शकूर बस्ती से सतीश लूथरा, त्रिनगर से सतेंदर शर्मा, मटिया महल से आसिम अहमद खान, मोती नगर से राजेंद्र नामधारी, मादीपुर से एससी जे.पी.पंवार, राजौरी गार्डन से धर्मपाल चंदेला, उत्तम नगर से मुकेश शर्मा, मटियाला से रघुविंदर शौकीन, बिजवासन से देवेंदर सहरावत, दिल्ली कैंट से प्रदीप कुमार उपमन्यु और राजिंदर नगर से विनीत यादव को टिकट दिया है.


 

इसी तरह कांग्रेस ने जंगपुरा से फरहाद सूरी, मालवीय नगर से जितेन्द्र कुमार कोचर, महरौली से पुष्पा सिंह, देवली से एससी राजेश चौहान, संगम से विहार हर्ष चौधरी, त्रिलोकपुरी से एससी अमरदीप, कोंडली से एससी अक्षय कुमार, लक्ष्मी नगर से सुमित शर्मा, कृष्णा नगर से गुरचरण सिंह राजू, सीमापुरी एससी से राजेश लिलोठिया, बाबरपुर से हाजी मोहम्मद इशराक खान, गोकलपुर से एससी प्रमोद कुमार जयन्त और करावल नगर से डॉ. पी.के. मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×