कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की पीएम मोदी को खुली चुनौती,मोदी देश के मुद्दों पर जहां चाहें जगह तय कर लें हम चर्चा करने तैयार !
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज रांची में पीएम मोदी को देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करने की खुली चुनौती दी। खड़गे ने कहा कि मोदी जी, आपको घुमा फिराकर बात करने की आदत है। संसद में जो हम मुद्दे उठाते हैं, उनका भी जवाब आप सीधा नहीं देते, फिर भी जब आप तय करें, जहां तय करें, बंगलूरू में तय करें, या कहीं और, हमारे प्रश्नों का उत्तर दीजिए। मैं आपके प्रश्नों का उत्तर दूंगा, आपको भी मेरे प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए। जन-कल्याण, सामाजिक न्याय, आर्थिक असमानता जैसे मुद्दों पर चर्चा कीजिए।
मोदी जी,
आपको घुमा फिराकर बात करने की आदत है।
संसद में जो हम मुद्दे उठाते हैं, उनका भी जवाब आप सीधा नहीं देते, फिर भी जब आप तय करें, जहाँ तय करें, बंगलूरू में तय करें, या कहीं और, हमारे प्रश्नों का उत्तर दीजिए। मैं आपके प्रश्नों का उत्तर दूँगा, आपको भी मेरे प्रश्नों का उत्तर… pic.twitter.com/TgYdDzHLTu
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 5, 2024
अगर आपको मुझसे डिबेट करने में शर्मिंदगी हो रही है, तो कम से कम एक खुली प्रेस कॉन्फ़्रेंस की “मोदी की गारंटी” दीजिए, जो आपने 11 सालों में नहीं की!