कर्नाटक

हिजाब विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज पूरी हो सकती है सुनवाई, जल्द आ सकता है सुप्रीम कोर्ट का फैसला !

हिजाब विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज पूरी हो सकती है सुनवाई, जल्द आ सकता है सुप्रीम कोर्ट का फैसला !

कर्नाटक हिजाब विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज लगातार 9वें दिन सुनवाई होगी। जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धूलिया की पीठ कर्नाटक में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई कर रही है। पीठ के सामने इसको लेकर 23 याचिकाएं एक साथ सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई हैं, जिसमें मुस्लिम छात्राओं को शैक्षणिक संस्थानों हिजाब पहनने के अधिकार की मांग की गई है।

बीते दिन मंगलवार को सरकार की ओर से दलील पेश करते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि अनुशासन और एकता के लिए शैक्षणिक संस्थानों में ड्रेस कोड जरुरी है, जिसका याचिकाकर्ताओं के वकील ने दलील देते हुए विरोध किया है।

राज्य के वकील ने शीर्ष अदालत में इस बात पर जोर देते हुए तर्क दिया कि शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने के समर्थन में कुछ लोगों द्वारा किया गया आंदोलन ‘सहज कार्य’ नहीं था. राज्य की ओर से पेश वकील ने तर्क दिया था कि कर्नाटक सरकार का आदेश किसी धर्म विशेष को लेकर जारी नहीं किया गया है.

Related Articles

Back to top button
×