लाइफस्टाइल

देश की राजधानी दिल्ली के” सेवा कामना ट्रस्ट “में धूमधाम से मनाया गया करवाचौथ !

देश की राजधानी दिल्ली के "सेवा कामना ट्रस्ट " में धूमधाम से मनाया गया करवाचौथ !

दिल्ली के सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशन ट्रस्ट के द्वारा करवाचौथ पर आयोजित एक रंगारंग आयोजन में सुहागिनों ने गुरुवार को करवाचौथ का व्रत रखकर अपने पतिदेव की लंबी उम्र की कामना की। व्रत रखने वाली सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशन ट्रस्ट की सुहागिनों ने सुबह चार बजे से पहले उठकर सबसे पहले सरगी (मुंह अटेरना) की तथा उसके बाद दिनभर निर्जला रहकर अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखा।

शाम को ट्रस्ट ऑफिस में करवा चौथ की महिलाओं ने कहानी सुनी व् मंदिर गई। जहां उन्होंने विधिपूर्वक पूजा अर्चना की। मिट्टी के बने करवों को सुहागिनों द्वारा बदला गया। इस अवसर पर पूजा अर्चना के बाद गीत संगीत का कार्यक्रम भी किया गया जिसमें महिलाओं ने बहुत मन से भाग लिया।

दिन भर भूख प्यास के बावजूद भी महिलाओं ने नाच गाकर करवा चौथ का त्यौहार मनाया । करवों में मिठाई पानी भरकर सुहागनों ने इसे एक दूसरे के करवों से बदला। इसी करवे के पानी से रात को चाँद निकलने पर उसे अर्क दिया गया तथा उसी पानी को पति के हाथ से पीकर अपना व्रत भी खोला।


इस के साथ सभी महिलाओं ने ट्रस्ट की प्रेसिडेंट अनु भाटिया जी को इस आयोजन की तैयारी के लिए बहुत-बहुत बधाई दी।

Related Articles

Back to top button
×