उत्तराखंड

जोशीमठ भू धंसाव मामला: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग

जोशीमठ भू धंसाव मामला: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग

उत्तराखंड में भू-धंसाव से प्रभावित जोशीमठ मामले की सुनवाई आज सोमवार 16 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की तीन जजों की बेंच करेगी. चीफ जस्टिस की बेंच में बाकी दो जज जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला है. उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने जनहित याचिका दाखिल की है.

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने अपनी याचिका में मांग की है कि शीर्ष अदालत केंद्र और NDMA को निर्देश दे कि वो जान-माल के संकट का सामना कर रहे स्थानीय लोगों की मदद के लिए राहत कार्यों में राज्य सरकार को सहयोग करें. साथ ही भूस्खलन के चलते अपना घर खोने वाले लोगों को राज्य सरकार तुंरत आर्थिक सहयता उपलब्ध कराए.

इसके साथ शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा स्थानीय प्रशासन लोगों को सुरक्षित जगहों पर विस्थापित करें. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है, तपोवन विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना के तहत चल रहे सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगे. जब तक कोर्ट द्वारा नियुक्त कमेटी इसे मंजूरी नहीं दे देती, तब तक ये रोक जारी रहे.

Related Articles

Back to top button
×