गुजरात

27 साल में बीजेपी गुजरात में एक ऐसा स्कूल नहीं बना पाई जहां मोदी जी का फोटोशूट हो सके… मोदी जी जिस स्कूल में गए थे वो स्कूल शाम तक गायब हो गया।

चुनाव जीतने के लिए मोदी जी जिस स्कूल में गए थे वो स्कूल शाम तक हो गया "छू मंतर"।

गुजरात में चुनावी आपाधापी के बीच बीजेपी जनता को लुभाने के लिए ‘साम दाम दंड भेद’, हर तरीके से जुटी हुई है। इस बीच राज्य से ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनने के बाद हर कोई दंग है। गुरुवार को जिस स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गए थे। वह स्कूल ही गायब हो गया है। ये आरोप विपक्ष का है। आइए अब आपको बताते हैं कि यह पूरा मामला क्या है।

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं। ऐसे में 19 अक्टूबर को डिफेंस एक्सपो के उद्घाटन के बाद पीएम ने स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया। स्कूल के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी यहां मौजूद कुछ स्कूली बच्चों के साथ क्लासरूम में बैठे नजर आए। इस दौरान छात्र स्कूल के क्लासरूम में लैपटॉप पर पढ़ते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस फोटो और स्कूल पर सवाल उठने लगा है।

खबरों की मानें और विपक्ष के दावों के मुताबिक, जिस स्कूल में पीएम मोदी गए थे, वो स्कूल ही नहीं है। आप नेता संजीव झा का कहना है कि चुनाव जीतने के लिए मोदी जी जिस स्कूल में गए थे वो स्कूल शाम तक गायब हो गया। मीडिया उस स्कूल को खोज रही है, पर वो तो गायब हो गया “छू मंतर”।


राष्ट्रीय लोक दल ने भी पीएम मोदी और बीजेपी पर सरकार पर तंज कसा और सवाल उठाया। उन्होंनो कहा कि ‘शिक्षा के मंदिर को नकल का मंदिर बना दिया’ गया। पार्टी के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ’27 साल में बीजेपी गुजरात में एक ऐसा स्कूल नहीं बना पाई जहां मोदी जी का फोटोशूट हो सके… उसके लिए भी फोटोशॉप/ फ्लैक्स का इस्तेमाल करना पड़ रहा है…ये तो बहुत ही निंदनीय है।’

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button
×