गुजरात

गुजरात चुनाव के लिए चेहवाना मुवाडा के लोगोंं ने मोदी के गुजरात मॉडल की खोली पोल ,8 साल से मोदी पीएम हैं 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके फिर भी कोई काम नहीं किया !

गुजरात चुनाव के लिए चेहवाना मुवाडा के लोगोंं ने मोदी के गुजरात मॉडल की खोली पोल ,8 साल से मोदी पीएम हैं 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके फिर भी कोई काम नहीं किया !

गुजरात विधानसभा चुनाव  के पहले चरण में 89 सीटों पर चुनाव होना है। यानि मतदान के अब चार दिन शेष रह गए हैं। ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए एक तरफ जहां सभी राजनीतिक दलों के लोग हरेक गांव और हरेक दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं, वहीं राज्य के कुछ गांव ऐसे हैं जो किसी भी राजनीतिक दल को अपने गांव में चुनाव प्रचार करने के लिए घुसने नहीं दे रहे हैं। इन गांव वालों ने 2022 के विधानसभा चुनाव का बहिष्कार  करने का ऐलान किया है।

दरअसल, गुजरात छोटे से अरावली जिले का चेहवाना मुवाडा गांव एक ऐसा गांव है जो आजादी के 75 साल बाद भी सड़क मार्ग से नहीं जुड़ सका है। इससे आहत गांव के लोगों ने अपने गांव में चुनाव का प्रचार करने वालों का प्रवेश वर्जित कर दिया है। गांव वालों का कहना है कि जब तक गांव के लिए पक्की सड़क नहीं बनाई जाती, तब तक वे लोग वोट नहीं देंगे। ग्रामीणों ने ‘नो रोड, नो वोट’ का बैनर भी गांव के बाहर लगा दिया है।

 

चौंकाने वाली बात यह है कि ये हाल मोदी के गुजरात में उस सयम है जब अटल बिहारी वापपेयी की सरकार ने ही देश के हर गांव को सड्क मार्ग से जोड़ने का फैसला लिया था। आठ साल से नरेंद्र मोदी  देश के पीएम हैं। इससे पहले वो लगातार 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इसके बावजूद गुजरात के कुछ गांवों को सड़क मार्ग से जुड़ा न होना चौंकाने वाला है।

Related Articles

Back to top button
×