मनोरंजन
55 के हुए सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान !
सलमान खान आज अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। भाईजान को चारों और से जन्मदिन की बधाई मिल रही है देर रात सलमान ने अपने पनवेल फार्महाउस में केक काटते हुए अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान एक्टर हाइट ब्लू टी-शर्ट और नीली जींस में नजर आ रहे हैं। सलमान खान के घर गैलेक्सी के बाहर एक बड़े सा बोर्ड लगा है, जिसपर एक नोटिस चिपका है। सुपरस्टार ने नोटिस में लिखा है, 'पिछले कई सालों से मेरे जन्मदिन पर मेरे फैंस का जबरदस्त प्यार देखने को मिलता रहा है। लेकिन इस साल मेरी आपसे विनम्र गुजारिश है कि कोरोना महामारी और सोशल डिस्टेंगिस के नियमों को ध्यान में रखते हुए मेरे घर के बाहर भीड़ जमा ना करें। मास्क पेहनो! सेंनेटाइज करो! सोशल डिस्टेंस मेंटेंन रखो! इस वक्त में गैलेक्सी में नहीं हूं।'




