आंध्र प्रदेश

आंध्र में NDA दलों के बीच सीटें फाइनल, 17 सीटों पर TDP तो 6 पर बीजेपी लड़ेगी चुनाव, जनसेना को मिली 2 सीट !

देश में होने वाले आगामी आम चुनाव (General election) में अब कुछ ही वक्त बचा है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए राजनीतिक पार्टियों (political parties) ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. तो दूसरी ओर बीजेपी (BJP) साउथ में अपने दुर्ग को मजबूत बनाने के लिए क्षेत्रीय दलों से बातचीत कर रही है.

 

अब जानकारी आ रही है कि भाजपा, चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और पवन कल्याण की पार्टी जन सेना ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का फैसला किया है. तीनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर सहमति बन गई है. आंध्र प्रदेश में टीडीपी 17 लोकसभा सीटों तो बीजेपी 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पवन कल्याण की पार्टी जनसेना 2 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरेगी.

लोकसभा चुनाव के अलावा तीनों पार्टियों के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर भी गठबंधन हुआ है. विधानसभा चुनाव में टीडीपी 144, बीजेपी 10 और जेएसपी 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×