लाइफस्टाइल
पार्टी किंग साहिल सौंधी की गारंटी वैलेंटाइन डे पर महिलाओं को मिलेगी फ्री एंट्री !

दिल्ली के पार्टी की दुनिया सबसे तेज़ी से उभरते साहिल सोंधी इस बार 14 फरवरी, यानि वेलेंटाइन डे पर अपने दोस्तों और पार्टी लवर के लिए कुछ ख़ास करने जा रहे है । हमारे संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार साहिल सोंधी और उनके दोस्त इस मौके को शानदार तरीके से सेलिब्रेट करेंगे
अगर आप भी 14 फरवरी, यानि वेलेंटाइन डे पर कुछ हसीन पल बिताना चाहते हैं, तो 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स सेलिब्रेशन के लिए साहिल सौंधी की पार्टी अपग्रेड किचन और बार में जरूर आना चाहिए.इस पार्टी की ख़ास बात ये है की इसमें महिलाओं को मिलेगी फ्री एंट्री और शानदार जश्न में शामिल होने का मौका !