कांग्रेस पार्टी ने देश भर में शुरू किया महीने भर का वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान

वोट चोरी के खिलाफ राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने अब महीने भर का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ नामक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है।

इस अभियान के जरिए वोट चोरी के खिलाफ पार्टी के नेता-कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करेंगे और उनसे इस मुहिम के समर्थन में पांच करोड़ लोगों के हस्ताक्षर प्राप्त करेंगे।
आमजन के इन हस्ताक्षरों को राष्ट्रपति और चुनाव आयोग को सौंपा जाएगा।
Congress General Secretary & Wayanad MP Smt. @priyankagandhi ji urges everyone to join the 'Vote Chori Signature' campaign.
Every signature is as important as every vote. Join us and show your support to defend our democratic principle of 'one man, one vote'.
We are fighting… pic.twitter.com/Q5d8c0FfUl
— Congress (@INCIndia) September 19, 2025
जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि अभियान की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस को भेजी जाए। राजेश राम ने कहा है कि अभियान सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए निर्णायक संघर्ष है।
वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने एक वीडियो संदेश में कहा, “ हमारे साथ जुड़ें और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के हमारे लोकतांत्रिक सिद्धांत की रक्षा के लिए अपना समर्थन दिखाएं।”



