खेल जगत

World Cup 2023 Opening Match : वर्ल्ड कप का आगाज आज, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने !

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आज (5 अक्टूबर) होगा। पहला मुकाबला जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड और केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इंग्लैंड ने पिछले यानी 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड को ही हराया था। पहले विश्व कप मैच के लिये सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं।

आपको बतादें कि इस बार वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है। पहली बार ऐसा हो रहा जब भारत पूरे वर्ल्ड कप की अकेले ही मेजबानी करने जा रहा है। इससे पहले उसने 1987, 1996 और 2011 के वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की थी। वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें भाग लेने जा रही हैं।

खालिस्तानी अलगाववादियों से धमकी मिलने के बाद यहां पांच अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर विश्व कप के पहले मैच के लिए सुरक्षा के भारी इंतजाम किये गए हैं और करीब 3500 पुलिसकर्मी वहां तैनात रहेंगे । सेक्टर वन के संयुक्त पुलिस आयुक्त चिराग कोराडिया ने बुधवार को कहा कि किसी भी तरह के हमले से निपटने के लिये कई स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड-न्यूजीलैंड की टीमें

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप-कप्तान/विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×