उत्तरप्रदेश

असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हमला आज संसद में उठाएंगे मामला !

असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हमला आज संसद में उठाएंगे मामला !

उत्तर प्रदेश में चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली लौटते हुए गुरुवार को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर तीन-चार राउंड फायरिंग (owaisi vehicle bullets firing) हुई. उन्होंने दावा किया है कि जब वे उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली जा रहे थे, उस वक्त किठौर में छिजारसी टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाईं.थी


ओवैसी ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी . उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं. चार राउंड फायरिंग हुई. कुल तीन से चार लोग थे, जो फायरिंग के बाद वहां से फरार हो गए और हथियार वहीं छोड़ गए. फायरिंग में मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफूज हैं. अलहमदु’लिलाह.


 

हापुड़ एसपी दीपक भुकर ने बताया कि असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हमले के बाद पुलिस ने मौके पर तुरंत पहुंचकर मामले में संदिग्ध एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. हथियार भी बरामद किया गया है. उसका एक साथी भाग गया है, उसकी तलाश की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×