खेल जगत

IND vs AUS: वर्ल्ड कप जीतने के बाद किस टीम को मिली कितनी इनामी राशि जाइये इस खबर में !

वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय सरजमीं पर खिताब जीतकर एक बार फिर से खुद को साबित कर दिया है। भारत को वर्ल्ड कप फाइनल में हराने के बाद विजेता टीम को मोटी धनराशि ईनाम के तौर पर दी गई है। इसके अलावा अन्य टीमों को भी धनराशि से नवाजा जाएगा। यहां जानें किस टीम को कितनी राशि पुरस्कार के तौर पर दी गई।

 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हुए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। कंगारूओं ने वर्ल्ड कप का छठा खिताब अपने नाम कर लिया। हालांकि, भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाया और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट 700 से भी अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली को मिला।

वर्ल्ड कप में किस टीम को मिला कितना पुरस्कार

  • 33.39 करोड़ रुपए – विजेता (ऑस्ट्रेलिया)
  • 16.64 करोड़ रुपए – उप विजेता (भारत)
  • 6.65 करोड़ रुपए – सेमीफाइनल में हारने वाली टीम (न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका)
  • 33.29 लाख रुपए – स्टेज मैच में जीतने वाली टीमें

मुकाबले की बात करें तो फाइनल में टूर्नामेंट में अजेय रही टीम भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। जिसके बाद भारतीय टीम ने 241 रनों का लक्ष्य दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×