राष्ट्रीय

By Poll Elections: 6 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर 27 फरवरी को उपचुनाव, 2 मार्च को नतीजों का ऐलान !

By Poll Elections: 6 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर 27 फरवरी को उपचुनाव, 2 मार्च को नतीजों का ऐलान !

जिन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई है, उनमें अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु की एक-एक विधानसभा सीट के साथ महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीट शामिल हैं। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप की एक लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा की गई है।

जिन सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई है, उनमें अरुणाचल प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु की एक-एक विधानसभा सीट के साथ ही महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटें शामिल हैं। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप की एक लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा की गई है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक, इन सीटों पर चुनाव के लिए 31 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 7 फरवरी है। 8 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं, 10 फरवरी तक नामांकन वापस लिए जा वापस लिए जा सकेंगे। इन सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा और दो मार्च को नतीजों की घोषणा होगी।

Related Articles

Back to top button
×