राष्ट्रीय

Assembly Elections: त्रिपुरा मेघालय और नागालैंड में चुनावों की घोषणा ,त्रिपुरा में 16 फरवरी को, मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान, 2 मार्च को आएंगे नतीजे !

Assembly Elections: त्रिपुरा मेघालय और नागालैंड में चुनावों की घोषणा ,त्रिपुरा में 16 फरवरी को, मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान, 2 मार्च को आएंगे नतीजे !

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के विधानसभा के लिए चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि त्रिपुरा में 16 फरवरी, मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को चुनाव होगा। तीनों राज्‍यों में 2 मार्च को मतगणना को होगी और चुनावों के परिणाम सामने आ जाएंगे। त्रिपुरा विधानसभा के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 30 जनवरी रखी गई है। वहीं नागालैंड और मेघालय के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 7 फरवरी रखी गई है।

चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही तीनों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है। बता दें कि त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है, तो वहीं मेघालय और नगालैंड में बीजेपी सत्ताधारी गठबंधन का हिस्सा है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि आयोग की तीनों राज्यों का चुनाव आयोग के अधिकारियों ने दौरा किया था। इन राज्यों में प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की गई। इस दौरान उन्होंने फीडबैक दिया। उसके अधार पर चुनाव के तारीखों का ऐलान किया जा रहा है।

चुनाव आयोग के मुताबिक नागालैंड में कुल 13,09,651 मतदाता हैं। वहीं मेघालय में कुल 21,61,129 मतदाता मतदान करेंगे। इसके अलावा त्रिपुरा में 28,13,478 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे। वहीं त्रिपुरा में 3,328 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है। इसके अलावा नागालैंड और मेघालय में क्रमश: 2,315 और 3,482 पोलिंग स्टेशन पर मतदान होगा।

Related Articles

Back to top button
×