गुजरात

मोरबी हादसे में बड़ा सवाल फिटनेस प्रमाणपत्र के बिना किसने और कैसे कर दिया गया चालू ,मोरबी में हुई मौतों का मुजरिम कौन ?

मोरबी हादसे में बड़ा सवाल फिटनेस प्रमाणपत्र के बिना किसने और कैसे कर दिया गया चालू ,मोरबी में हुई मौतों का मुजरिम कौन ?

गुजरात के मोरबी में कल शाम केबल पुल हादसे में कम से कम 140 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग अब तक लापता हैं. हादसे के मद्देनजर मोरबी नगर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.वी. जाला ने चौंकाने वाले खुलासे में कहा कि बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के पुल को जनता के लिए खोल दिया गया था.!

एक स्थानीय मीडिया को संबोधित करते हुए मोरबी नगर पालिका के मुख्य अधिकारी संदीप सिंह जाला ने कहा, पुल को 15 साल के लिए संचालन और रखरखाव के लिए ओरेवा कंपनी को दिया गया था “लंबे समय तक यह पुल जनता के लिए बंद रहा. 26 अक्टूबर (गुजराती नव वर्ष दिवस) पर जनता के लिए पुल को फिर से खोल दिया गया था. हालांकि स्थानीय नगरपालिका ने फिटनेस प्रमाणपत्र जारी नहीं किया है.”

 

उन्होंने यहां तक दावा किया कि हो सकता है कि कंपनी को इंजीनियरिंग कंपनी से फिटनेस सर्टिफिकेट मिला हो, लेकिन उसे आज तक नगर पालिका को जमा नहीं किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी ने स्वयं और नगर निकाय को सूचित किए बिना जनता के लिए पुल को फिर से खोल दिया.

Related Articles

Back to top button
×