राष्ट्रीय

मोरबी ब्रिज हादसे पर बोले राहुल गांधी “मैं घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहता “

मोरबी ब्रिज हादसे पर बोले राहुल गांधी "मैं घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहता "

गुजरात में मोरबी केबिल ब्रिज रविवार की शाम को गिर गया जिसमें लगभग 135 लोगों की मौत हो गई। इतने बड़े हादसे के दर्दनाक मंजर को देखकर हर कोई दहल गया। एक सदी पुराने ऐतिहासिक झूलने वाले ब्रिज के अचानक ढहने पर कई सवाल उठ रहे हैं।

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का प्रतिनिधित्‍व कर रहे राहुल गांधी सोमवार को तेलंगाना में थे। हैदराबाद में उन्‍होंने प्रेस वार्ता के बाद एक कार्यक्रम में मोरबी केबिल ब्रिज पर मारे गए लोगों की याद में आज दो मिनट का मौन रखा।

तेलंगाना से गुजर रही इस भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष से पूछा गया कि मोरबी में त्रासदी के लिए उन्हें कौन जिम्मेदार लगता है। इस पर उन्‍होंने जवाब देते हुए कहा “मैं इस घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहता। लोगों ने वहां जान गंवाई है। ऐसा करना उनके लिए अपमानजनक है। इसलिए मैं ऐसा नहीं करने जा रहा हूं।”

Related Articles

Back to top button
×