पंजाब

किरण बेदी का सिख समुदाय को अपमानित करने वाला बेहद विवादित बयान, सोशल मीडिया पर हुई FIR दर्ज़ करने की मांग !

अपनी किताब के विमोचन के मौके पर किरण बेदी ने सिखों के बारे में चौंकाने वाली अपमानजनक टिप्पणी की!

विवादित बयान देकर मीडिया में सुर्खिया बटोरना कोई नया शगल नहीं लेकिन विवादित और समुदाय विशेष को अपमानित करने वाले बयान अब सुर्खियां बटोरने और अगली पंक्ति में बैठे लोगों की तालियां बजवाने का नया तरीका बन गया है !

इसी के मद्देनज़र पुडुचेरी की राजयपाल किरण बेदी ने अपनी किताब के विमोचन के मौके पर सिखों के बारे में चौंकाने वाली अपमानजनक टिप्पणी की! सिख समुदाय को लेकर बेहद विवादित कटाक्ष किया है jis से सिख समुदाय में काफी रोष है !

किरन बेदी अपने इस बयान के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स के निशाने पर आ गयी है और किरण बेदी पर FIR दर्ज़ करने की मांग भी की है

प्रमुख पत्रकार तारुणि गाँधी ने किरण बेदी का वीडियो अपने निजी अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है “#पंजाब में काम कर चुके एक पूर्व IPS अधिकारी के इस तरह के शब्द सुनना बहुत ही भयावह है। #किरणबेदी जी #सिख इस देश की विरासत हैं, एक #सिख अपने आप में एक पुरस्कार है। यदि आप #सिख धर्म का इतिहास नहीं जानते हैं, तो इस तरह मजाक न करें, स्वीकार्य नहीं आदि। तुम्हे शर्म आनी चाहिए”


वहीँ dusri और कांग्रेस पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्य्क्ष अमरिंदर सिंह राजा ने लिखा “एक समुदाय पर मज़ाक करना स्तब्ध करने वाला और शर्मनाक है वो भी तब जब आप खुद पंजाबी हों
@thekiranbedi
सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगनी चाहिए। या हम समझेंगे कि
@BJP4India
विशेष कार्य के लिए अपने नेताओं को सौंपा है।”


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×