UNCATEGORIZED

केजरीवाल की बेटी हर्षिता के साथ हुआ फ्रॉड !

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ऑनलाइन फ्रॉड की शिकार हो गई ! हर्षिता OLX पर सोफा बेचना चाहती थीं. एक शख्स ने सोफा खरीदने के लिए अप्रोच किया. डील तय होने के बाद उस शख्स से CM की बेटी को एक QR कोड भेजा और उसे स्कैन करने को कहा. जिसके बाद अरविंद केजरीवाल की बेटी अकाउंट से 34000 रुपये डेबिट हो गए. पुलिस के मुताबिक, ठग ने डील पक्का होने के बाद सेलर (हर्षिता) को QR Code भेजा और स्कैन करने के लिए कहा ताकि पैसा भेजा जा सके लेकिन अकाउंट से 20000 रुपये कट गए. इसके बाद हर्षिता ने शख्स से रुपये अकाउंट से कटने की बात कही तो उसने दावा किया कि गलत QR Code गलती से भेज दिया. इसके बाद उस व्यक्ति ने एक अन्य लिंक भेजा. फिर 14000 हजार रुपये अकाउंट से निकल गए. दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद आईपीसी की संबंधी धाराओं के तहत सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने कहा कि एफआईआर के आधार पर जांच की जा रही है और संदिग्ध को ट्रेस कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×