मनोरंजन

किशोर को थप्पड़ मारने के मामले में फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने वीडियो जारी कर मांफी मांगी और अफसोस जताया है !

वाराणसी में शूटिंग के दौरान बुधवार को सेल्फी लेने पहुंचे एक किशोर को थप्पड़ मारने पर अभिनेता नाना पाटेकर चौतरफा घिर गए हैं। सिर्फ सेल्फी लेने की कोशिश करने पर किशोर को थप्पड़ मारते नाना पाटेकर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हंगामा मच गया। नाना को इंस्ट्राग्राम से लेकर एक्स तक पर ट्रोल किया जाने लगा। काशीवासियों की तरफ से भी उनके खिलाफ मुखर आवाज गूंजने लगी। इस पर देर शाम नाना खुद सामने आए और वीडियो जारी कर थप्पड़ मारने पर माफी मांगी। उस किशोर को भी खोजकर माफी मांगने की बात कही। यही नहीं, यह भी बताया कि ऐसा किन परिस्थितियों में हो गया है।

वाराणसी में कई दिनों से हिंदी फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग चल रही है। बुधवार को दशाश्वमेध घाट के पास मार्केट में शूटिंग हो रही थी। इसी दौरान एक किशोर नाना पाटेकर के करीब पहुंचकर सेल्फी लेने की कोशिश करता है। नाना उसे पीछे से जोर से थप्पड़ मारते हैं। पास खड़ा एक आदमी उस किशोर की गर्दन पकड़ कर उसे दूर ले जाता है। इसका वीडियो वायरल होते ही नाना के खिलाफ तरह तरह के कमेंट आने लगे।


 

काशी के कई मानिंद लोगों ने भी नाना की हरकत का विरोध किया। पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर ने तो विरोध जताते हुए नाना पाटेकर पर एफआईआर की मांग कर दी। विरोध बढ़ता देख बुधवार की रात नाना पाटेकर ने माफी मांगी और पूरी स्थिति क्लीयर की।

नाना ने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उस तरह का सिक्वेंस हमारी फिल्म का हिस्सा है। फिल्म में मैंने एक हैट पहनी है और एक बंदा पीछे से कहता है कि ए बुढ़उ टोपी बेचनी है क्या। वो आता है तो मैं उसे पकड़ता हूं मारता हूं। कहता हूं कि तमीज से पेश आओ। वह भाग जाता है। एक रिहर्सल हम कर चुके थे। निर्देशक अगली रिहर्सल के लिए कहते हैं। इसी बीच वीडियो में दिख रहा बच्चा आ जाता है। हमें तो पता ही नहीं चलता कि कौन है। मैंने सीन के हिसाब से उसे एक थप्पड़ मार दिया और कहा कि बदतमीजी मत करो और यहां से निकलो।

हमें बाद में पता चला कि यह हमारा बंदा नहीं है। हम उसे बुलाने जा रहे थे, लेकिन वह भाग गया। जो वीडियो वायरल हो रहा है शायद उसके दोस्त ने शूट किया है। हालांकि हमने कभी किसी को फोटो के लिए मना नहीं किया है। हजारों फोटो हमने यहां भी खींचे हैं। यहां इतनी भीड़ रहती है। मार्केट में सीन हो रहा था। हमें पता नहीं कि वह अचानक कैसे आ गया। यह गलती से हो गया है। हमने अपना बंदा समझ कर यह कर दिया है।

कहा कि हम किसी को इस तरह से मारते नहीं है। अगर गलतफहमी हुई है तो माफ कर दो। हम ऐसे कभी किसी को मारते नहीं हैं। चाहे काशीवासी हों या कोई और सभी ने बहुत प्यार दिया है। हम इस तरह की हरकत नहीं करेंगे। हम तो चाहते हैं कि उस बच्चे के सामने जाकर माफी मांग लें। हम उसे खोजते रहे लेकिन वह भाग गया। उसे कोई खोज दे तो हम उससे माफी मांगेंगे। वह डर के मारे भाग गया है। वो रिहर्सल के बीच आ गया इसलिए ऐसा हो गया। मुझे माफ कर दो। हम ऐसा करते नहीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×