हिमाचल

कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश सरकार का बड़ा एलान , लोक सेवा आयोग को भ्रष्टाचार कानून के दायरे में लाया जाएगा !

कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश सरकार का बड़ा एलान , लोक सेवा आयोग को भ्रष्टाचार कानून के दायरे में लाया जाएगा !

हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, बोर्ड या अन्य निर्दिष्ट परीक्षाओं में कदाचार रोकथाम अधिनियम, 1984 के तहत लाने का फैसला लिया है, ताकि किसी भी प्रकार के कदाचार पर रोक और उम्मीदवारों के चयन में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाओं के 9 नियमित पदों को भरने का भी फैसला लिया गया है। मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश के सभी 11 सिविल और सत्र मंडलों के साथ-साथ नालागढ़, सरकाघाट, सुंदरनगर और घुमारवीं उपमंडलों में संवेदनशील गवाह बयान केंद्रों में विभिन्न श्रेणियों के 45 पद सृजित करने को भी मंजूरी दी है।

Related Articles

Back to top button
×