हिमाचल

बिना किसी बड़े नाम के मोदी विरोधी लहर के चलते हिमाचल में कांग्रेस की प्रचंड जीत, BJP के 8 मंत्रियों को चटाई धुल !

बिना किसी बड़े नाम के मोदी विरोधी लहर के चलते हिमाचल में कांग्रेस की प्रचंड जीत, BJP के 8 मंत्रियों को चटाई धुल !

बीजेपी को हिमाचल में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही हर पांच साल बाद सरकार बदलने की रिवाज हिमाचल प्रदेश की जनता ने जारी रखा है। इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीटों में जीत दर्ज की है। इसके साथ ही पार्टी ने राज्य में पूर्ण बहुत के लिए जरूरी 35 सीटों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है। इस चुनाव में हिमाचल के मतदाताओं ने बीजेपी के कई बड़े नेता और मंत्रियों को हार का स्वाद चखाया है। अभी तक के आए रुझानों में बीजेपी के 8 मंत्रियों की हार तय दिख रही है। हारने वाले दिग्गज मंत्रियों में वन मंत्री राकेश पठानिया को कांग्रेस के भवानी सिंह पठानिया से 7354 वोटों से हरा दिया है।

बीजेपी के दो बागी नालागढ़ से केएल ठाकुर ने 11 हजार मतों से जीत हासिल कर सबको चौंकाया है, जबकि यहां पर बीजेपी के घोषित प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे हैं। वहीं देहरा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के बागी होशियार सिंह ने 4 हजार वोटों से जीत हासिल की है। यहां पर भी बीजेपी के घोषित प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे हैं। इसके अलावा कई सीटों पर बागियों ने बीजेपी का खेल खराब किया है।

Related Articles

Back to top button
×