तेलंगाना

Warangal Kakatiya Medical College, तेलंगाना में एक आदिवासी लड़की जो MD की छात्रा थी, डॉ प्रीति ने एनिस्थीसिया का इंजेक्शन लगाकर दे दी अपनी जान ,वरिष्ठ डॉ सैफी द्वारा उत्पीड़न का आरोप !

Warangal Kakatiya Medical College, तेलंगाना में एक आदिवासी लड़की जो MD की छात्रा थी, डॉ प्रीति ने एनिस्थीसिया का इंजेक्शन लगाकर दे दी अपनी जान ,वरिष्ठ डॉ सैफी द्वारा उत्पीड़न का आरोप !

तेलांगना के वारंगल जिले में आत्महत्या का प्रयास करने वालीं काकतीय मेडिकल कॉलेज की दलित छात्रा डॉ प्रीति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। प्रीति के सीनियर डॉ सैफ पर उन्हें रैंगिंग के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप है। डॉ प्रीति की मृत्यु की पुष्टि रविवार (26 फरवरी 2023) को निज़ाम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस द्वारा की गई है। बुधवार (22 फरवरी 2023) को पीड़िता ने एनेस्थीसिया की दवा का इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। तब से उनका इलाज चल रहा था।


 

इस मामले में आरोपित डॉ सैफ को पुलिस ने शुक्रवार (24 फरवरी 2023) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सैफ के खिलाफ सबूत जुटा रही है। पुलिस ने प्रीति का फोन चेक करने के बाद पाया कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था। सैफ पर SC/ST एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं निज़ाम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस के सुपरिंटेंडेंट ने प्रीति की मौत की खबर की पुष्टि अपने आधिकारिक लेटर हेड पर की है। उन्होंने बताया कि तमाम कोशिशों के बाद भी हम डॉ प्रीति को नहीं बचा पाए। पीड़िता ने रात 9 बज कर 10 मिनट पर अंतिम सांस ली।

Related Articles

Back to top button
×