दुनिया

UNHRC में मानवाधिकार के मसले पर मोदी सरकार को लताड़ , अमेरिका ने CAA ,हिजाब और हेट स्पीच को लेकर भारत से जवाब भी मांगे हैं।

UNHRC में मानवाधिकार के मसले पर मोदी सरकार को लताड़ , अमेरिका ने CAA ,हिजाब और हेट स्पीच को लेकर भारत से जवाब भी मांगे हैं।

जेनेवा। स्विटजरलैंड की राजधानी जेनेवा में मानवाधिकार के मसले पर UNHRC की बैठक सात नवंबर से जारी है। खास बात ये की ताजा बैठक में खुद को भारत का रणनीतिक साझेदार बताने वाला और सुपरपावर अमेरिका ने भारत की जमकर की खिंचाई की है। इतना ही नहीं, भारत से कई तीखे सवाल भी पूछे हैं।

 

अमेरिका, बेल्जियम, कनाडा, सहित कई देशों ने यूएनएचआरसी में नागरिकता संशोधन कानून , हिजाब , धर्मांतरण और हेट स्पीच को लेकर भारत से चुभते सवालों के जवाब भी मांगे हैं।

भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार कपूर ने इन देशों को विस्तार से भारत का पक्ष समझाया. तुषार मेहता ने कहा कि सीएए उन कानूनों की तरह सीएए उन कानूनों की तरह हैं जो अलग-अलग देशों में नागरिकता के लिए मानदंड तैयार करते हैं. इस कानून में परिभाषित मानदंड भारत और उसके पड़ोस के लिए विशिष्ट है और ऐतिहासिक संदर्भ और वर्तमान जमीनी वास्तविकताओं को ध्यान में रखता है. जिनेवा में चल रही मानवाधिकार समीक्षा में कई सदस्य देशों ने भारत में सीएए के के मुद्दे को लेकर चिंता जताई थी.

Related Articles

Back to top button
×