केरल

RSS के 11 कार्यकर्ताओं को केरल की एक कोर्ट ने सुनाई 2013 के SFI से जुड़े एएन नायर हत्याकांड मामले में आजीवन कारावास की सजा !

RSS के 11 कार्यकर्ताओं को केरल की एक कोर्ट ने सुनाई 2013 के SFI से जुड़े एएन नायर हत्याकांड मामले में आजीवन कारावास की सजा !

तिरुवनंतपुरम, 14 नवंबर (भाषा) केरल की एक सत्र अदालत ने सोमवार को वर्ष 2013 में हुई अनावूर नारायणन नायर की हत्या का दोषी ठहराते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 11 कार्यकर्ताओं को उम्रकैद की सजा सुनाई।
विशेष लोक अभियोजक एम. आर. विजयकुमार नायर ने बताया कि नेय्याट्टिनकरा अदालत की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कविता गंगाधरन ने हत्याकांड के तीन दोषियों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

सभी दोषियों को 11 नवंबर को सजा सुनाई गई थी। हालांकि, अदालत का विस्तृत आदेश फिलहाल उपलब्ध नहीं हो सका है।

पांच नवंबर, 2013 को आरएसएस कार्यकर्ता नायर के बेटे शिवप्रसाद पर हमला करने के लिए उनके घर में घुसे थे और बीचबचाव करने पर नायर की हत्या कर दी थी। शिवप्रसाद माकपा की युवा शाखा एसएफआई के तत्कालीन क्षेत्रीय सचिव थे

Related Articles

Back to top button
×