केरल

केरल में PFI वर्कर्स का तांडव, RSS दफ्तर पर फेंका पेट्रोल बम, गाड़ियों में तोड़फोड़ केरल हाईकोर्ट का रुख सख्त, !

केरल में PFI वर्कर्स का तांडव, RSS दफ्तर पर फेंका पेट्रोल बम, गाड़ियों में तोड़फोड़ केरल हाईकोर्ट का रुख सख्त, !

केरल हाईकोर्ट ने राज्यव्यापी बंद बुलाने और पीएफआई के प्रदर्शन का स्वतः संज्ञान लिया है। केरल हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक कोई भी बिना अनुमति के बंद नहीं बुला सकता है। कोर्ट ने आदेश में कहा कि गिरफ्तारियों के बाद ऐसा प्रदर्शन ठीक नहीं।

केरल के कन्नूर के मट्टनूर में आरएसएस ऑफिस पर पीएफआई के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल बम से हमला बोला है। इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के मुताबिक कोल्लम में मोटरसाइकिल सवार पीएफआई कार्यकर्ताओं ने 2 पुलिसकर्मियों पर हमला भी किया। फिलहाल, केरल पुलिस ने पीएफआई के हिंसक प्रदर्शन में शामिल 500 लोगों को अरेस्ट किया है। इससे पहले केरल में कई जगहों पर पीएफआई के दुकानों, सार्वजनिक संपत्ति और होटलों को नुकसान पहुंचाने की भी खबर आई है.!

Related Articles

Back to top button
×