खेल जगत
#Breaking-ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 9 विकेट से हराया
#Breaking-ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 9 विकेट से हराया

इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान भारत को 9 विकेटों से हरा दिया है।
आपको बता दें, जीत के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 76 बनाने थे जो उसने मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को पहले ही सत्र में महज एक विकेट खोकर बना लिए।
बल्लेबाज ट्रेविस हेड और लाबुसेन ने 78 रन की नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। वहीं, मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी गेंदबाज नाथन लियोन को मिली। इससे पहले दूसरे दिन 60.3 ओवर में भारत 163 रन पर आलआउट हो गया था, जिससे कंगारूओं को 76 रनों का जीत के लिए लक्ष्य मिला था। गेंदबाज नाथन लियोन ने दोनों पारी में 11 विकेट झटके।