राष्ट्रीय

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ संत समाज ने खोला मोर्चा ,शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दी चुनौती जोशीमठ की धंसती धरती को रोककर दिखाएं धीरेंद्र शास्त्री !

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ संत समाज ने खोला मोर्चा ,शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दी चुनौती जोशीमठ की धंसती धरती को रोककर दिखाएं धीरेंद्र शास्त्री !

“दिव्य दरबार के नाम पर अंधविश्वास फैलाने वाले उत्तराखंड में धंस रहे जोशीमठ की धरती को धंसने से रोकें तो चमत्कार मानकर हम भी ऐसे लोगों को नमस्कार करेंगे”, यह हमला बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री को लेकर जारी विवाद में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने करते हुए कहा कि उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने की घटना ने सरकार से लेकर संत-महंतों तक को चिंता में डाल दिया है। इस प्राकृतिक आपदा के आगे सभी पूरी तरह लाचार दिख रहे हैं।

उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वह जोशीमठ आएं और यहां धंसती जमीन और दरकते मकानों को रोक कर दिखाएं। यदि वह ऐसा कर पाते हैं तो वह भी उनके चमत्कार पर विश्वास कर लेंगे। शंकराचार्य ने कहा कि इस चमत्कार पर हम उनकी जय जयकार करेंगे, नमस्कार करेंगे। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने यह बयान छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित धर्मसभा में दिया। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इस संबंध में मीडिया से भी बात की।

 

Related Articles

Back to top button
×