गुजरात

27 साल के शासन के बावजूद गुजरात चुनाव प्रचार में एक काम नहीं बता पाए नरेंद्र मोदी,भरी संसद में कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी को सुपर्णखा कह चुके है नरेंद्र मोदी ! बाटला याद रखते है और मोरबी को भूल गए !

27 साल के शासन के बावजूद गुजरात चुनाव प्रचार में एक काम नहीं बता पाए नरेंद्र मोदी,भरी संसद में कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी को सुपर्णखा कह चुके है नरेंद्र मोदी ! बाटला याद रखते है और मोरबी को भूल गए !

गुजरात में पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर आज थम जाएगा। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात से जुड़े अहम मुद्दों को उठाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी से सवाल पूछे। खड़गे ने ट्वीट कर कहा, “नरेंद्र मोदी जी, यूं इधर-उधर की बात मत कीजिये, ये बताइये कि काफिला क्यूं लुटा? क्यों गुजरात का हर वर्ग – युवा, किसान, महिला, छोटा व्यापारी, दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग सब बीजेपी से त्रस्त हैं !”

 

खड़गे ने कहा, “गुजरात के लोगों की आमदनी, राष्ट्रीय औसत से है कम! नोटबंदी, गलत GST और कोरोना काल में मदद न मिलने से गुजरात के हर वर्ग की कमर तोड़ दी है। महंगाई के लगातार झटकों से जनता का जीना दुश्वार हो गया है। आटा-दाल, दूध, बच्चों की पेंसिल, दवाई, इलाज सब पर GST लगा दिया गया है।”


 

उन्होंने कहा, “अब वक्त आ गया है – परिवर्तन का। 27 सालों के बीजेपी के कुशासन को जड़ से उखाड़ने का। अब वक्त आ गया है महात्मा गांधी, सरदार पटेल, मोरारजी देसाई, बलवंतराय मेहता, चिमनभाई पटेल के गुजरात को फिर से बनाने का। कांग्रेस आएगी, गुजरात की जनता के लिए खुशहाली लायेगी।”

 

इस बीच ​कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खड़गे के एक बयान से गुजरात की राजनीति को फिर से गरमाने और बयान को वोटो में बदलने की कवायद शुरू हो गयी है ।

 

इसी बयानबाज़ी के बीच कांग्रेस की सबसे तेज़ तर्रार नेता ने ट्वीट कर भाजपा पर पलटवार किया है ने अपने निजी अकाउंट से ट्वीट कर लिखा है “”मोदी ने संसद में मेरी तुलना सूर्पणखा से की। तब मीडिया कहाँ थी?

 

 

 

Related Articles

Back to top button
×