दुनिया

G-20 सम्मेलन में जिनपिंग और ट्रूडो में तीखी नोकझोंक हुई चर्चा अख़बारों में लीक होने पर भड़का चीन , नोकझोंक का वीडियो वायरल ,

G-20 सम्मेलन में जिनपिंग और ट्रूडो में तीखी नोकझोंक हुई चर्चा अख़बारों में लीक होने पर भड़का चीन , नोकझोंक का वीडियो वायरल ,

बाली में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन में बुधवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच तकरार देखने को मिली। दरअसल जिनपिंग दोनों नेताओं की मुलाकात में हुई बातचीत के लीक होने से नाराज थे और उन्होंने ट्रूडों के सामने इस मुद्दे को उठाया।

 

वीडियो में चीनी राष्ट्रपति शिकायती अंदाज़ में ट्रूडो से कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. “हमारे बीच जो भी चर्चा हुई वो अख़बारों में लीक हो गई, ये ठीक नहीं है… और बातचीत का ये कोई तरीका नहीं था.

 

इसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो आराम से जवाब देते हैं, “कनाडा में हम स्वतंत्र और खुली बातचीत में यकीन रखते हैं और हम ऐसा आगे भी जारी रखेंगे.जाते-जाते चीन के राष्ट्रपति को कहते हुए सुना जा सकता है, “बहुत अच्छा, लेकिन पहले ऐसी स्थितियां बनाएं.”


 

Related Articles

Back to top button
×