खेल जगत

पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड ने जीता टी-20 वर्ल्ड कप , इंग्लैंड दूसरी बार बना वर्ल्ड चैंपियन !

पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड ने जीता टी-20 वर्ल्ड कप जीता, इंग्लैंड दूसरी बार बना वर्ल्ड चैंपियन !

T20 World Cup 2022: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. इस तरह इंग्लैंड ने दूसरी बार यह खिताब जीता है. PAK vs ENG 2022: रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच खेला गया.

इंग्लैंड ने 2010 के बाद 12 साल बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। 2019 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर वनडे वर्ल्ड कप जीता था वहीं तीन साल बाद एक बार फिर इस टीम ने आईसीसी का खिताब अपने नाम कर लिया। 2010 में पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में टूर्नामेंट जीतने के बाद इंग्लैंड अब जोस बटलर की कप्तानी में चैंपियन बनी है।

इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड को जीत के लिए 20 ओवर में 138 रनों की दरकार थी. पाकिस्तान के 137 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जोस बटलर की टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 138 रन बनाकर मैच जीत लिया

Related Articles

Back to top button
×