UNCATEGORIZED

बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली में निर्माण गतिविधियों पर रोक, केजरीवाल सरकार मजदूरों को देगी 5000 रुपए !

बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली में निर्माण गतिविधियों पर रोक, केजरीवाल सरकार मजदूरों को देगी 5000 रुपए !

देश की राजधानी दिल्ली की हवा ना सिर्फ जहीरीली होती जा रही है, बल्कि अब पूरी तरह से राजधानी गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है। दिवाली बाद से दिल्ली और आसपास के इलाकों में लगातार प्रदूषण का लेवल बढ़ता ही जा रहा है और दिल्लीवालों का दम घुटने लगा है।

 

बीते दिनों निर्माण गतिधियां पर भी रोक लगा दी गई है। निर्माण बंद होने से हजारों लोग अचानक बेरोजगार हो गए हैं। इसे देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक बड़ी घोषणा की है।

 

केजरीवाल ने पूरी दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज को रोक दिया गया है. श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया को इस दौरान हर कंस्ट्रक्शन वर्कर को वित्तीय सहायता के रूप में 5000 रुपये प्रतिमाह देने का निर्देश दिया गया है, जब निर्माण गतिविधियों की अनुमति नहीं है.

Related Articles

Back to top button
×