हरियाणा

हरियाणा: फरीदाबाद स्थित निजी हॉस्पिटल के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में बगैर सुरक्षा उपकरण के उतरे 4 दलित सफाईकर्मियों की जहरीली गैस से मौत !

हरियाणा: फरीदाबाद स्थित निजी हॉस्पिटल के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में बगैर सुरक्षा उपकरण के उतरे 4 दलित सफाईकर्मियों की जहरीली गैस से मौत !

दिल्ली से सटे फरीदाबाद शहर के एक निजी अस्पताल में बगैर सुरक्षा उपकरण के सीवर टैंक की सफाई करने उतरे 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन कर्मचारियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से टैंक में बेहोश पड़े चारों युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।

मृतकों की पहचान दक्षिणपुरी दिल्ली के संजय कैंप निवासी सगे भाई रोहित और रवि, विशाल और रवि के रूप में हुई है। इनकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष है।

पुलिस जांच में सामने आया कि यह सफाई कर्मी संतुष्टि एलाइड सर्विसेज के लिए कार्य करते थे और सफाई के लिए हर माह अस्पताल आते थे। बुधवार अस्पताल के सेफ्टी टैंक की सफाई कर रहे थे। पहले दो युवक अंदर सफाई के लिए उतरे और गैस की वजह से बेहोश होने पर दूसरे दो युवक उन्हें बाहर निकालने के लिए जैसे ही अंदर उतरे वह भी बेहोश हो गए। बाद में चारों को फायर ब्रिगेड की टीम ने मृत शवों को बाहर निकाला। हरियाणा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
×