राष्ट्रीय

PFI पर केंद्र सरकार ने कसा शिकंजा, पांच साल के लिए लगाया प्रतिबंध, !

PFI पर केंद्र सरकार ने कसा शिकंजा, पांच साल के लिए लगाया प्रतिबंध, !

गृह मंत्रालय की ओर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की आतंकी फंडिंग व अन्य गतिविधियों के चलते पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है.

PFI पर लगा बैन

लगातार जारी छापामार कार्रवाई के बीच सरकार ने पीएफआई पर बुधवार को 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही सरकार ने पीएफआई के सहयोगी संगठनों पर भी शिकंजा कसा है। खबर है कि आतंकवाद से तार जुड़े होने के चलते केंद्रीय गृहमंत्रालय की तरफ से यह कार्रवाई की गई है।

 

बता दें कि इससे पहले भी एनआईए ने ईडी और राज्य पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 100 से अधिक पीएफ़आई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था. गुप्त सूचना के आधार पर पिछली कार्रवाई के बाद पीएफआई की पूरे देश में प्रदर्शन व आतंकी वारदात के जरिये कानून व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश थी. इसे देखते हुए ऐसे इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. असम व महाराष्ट्र में 25-25 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Related Articles

Back to top button
×