दुनिया

Elon Musk : एलन मस्क के ट्विटर के साथ हुए 44 बिलियन डॉलर के सौदे को शेयर होल्डर्स ने दी मंजूरी !

Elon Musk : एलन मस्क के ट्विटर के साथ हुए 44 बिलियन डॉलर के सौदे को शेयर होल्डर्स ने दी मंजूरी !

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने का ऐलान किया था. हालांकि, ये डील रद्द हो गई थी. माना जा रहा है कि शेयर होल्डर्स के इस फैसले का असर कोर्ट कार्रवाई पर भी पड़ सकता है. शेयर होल्डर ने मस्क के ट्विटर के हर शेयर को 54.20 अमेरिकी डॉलर के हिसाब से खरीदने के ऑफर को स्वीकार कर लिया है.

 

ट्विटर ने मंगलवार को बताया कि प्रारंभिक गणना से साफ है कि शेयरधारकों ने 44 बिलियन डॉलर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खरीदने के लिए एलन मस्क की बोली का समर्थन किया है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने कहा कि भले ही वह अनुबंध को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हमारे शेयर होल्डर्स ने उनकी डील को मंजूरी दे दी है। शेयर होल्डर्स ने ऑनलाइन इसके लिए वोट किया। वोटिंग की टैली टैली शेयरधारक मीटिंग के दौरान ही सामने आई। ट्वीटर ने बताया कि मीटिंग के दौरान ही वोटिंग हुई और अधिकतर वोट ऑनलाइन डाले गए थे। दरअसल, ट्विटर ने मस्क पर सौदा पूरा करने के लिए मुकदमा दायर किया है और इस केस का ट्रायल अक्टूबर के लिए निर्धारित है।

Related Articles

Back to top button
×