नई दिल्ली

दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी शुरू 23 जून को होगा मतदान और 26 जून को आएंगे नतीजे !

दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी शुरू 23 जून को होगा मतदान और 26 जून को आएंगे नतीजे !

मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने शुक्रवार को उपचुनाव के बाबत जानकारी देते हुए बताया कि राजेंद्र नगर निर्वाचन क्षेत्र में कुल 164698 मतदाता है, जिसमें 92221 पुरूष, 72473 महिला तथा 4 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।

उपचुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 6 कंपनियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा डिफेसमेंट एक्ट के तहत राजेंद्र नगर क्षेत्र व आसपास के अन्य क्षेत्रों में 15015 बैनर, पोस्टर व हेडिंग हटा दिए गए हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कुल 190 मतदान केंद्र हैं तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

 मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव के लिए कुल 32 उम्मदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं, जिनमें 14 उम्मीदवार चुनाव लडऩे के लिए योग्य हैं। उन्होंने बताया कि 23 जून को चुनाव व 26 जून को मतोंं की गिनती की जाएगी। चुनाव संबंधी उल्लंघनों की रिपोर्ट एमसीसी को भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×