राष्ट्रीय

N.S.O राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुमान के अनुसार 2021-22 की Q1 जीडीपी में अंतिम अनुमानों के अनुसार 20.1% की अभूतपूर्व वृद्धि ! क्या है असल बाज़ीगरी आइये इसे बेहद बेहद आसान भाषा में समझे

समझिये कैसे आपको के आंकड़ों में उलझाया कर अपनी पीठ थपथपाई जाती है !

देश में एक चर्चा ने बहुत तेज़ी से जोर पकड़ा है और वो है देश की अर्थव्यवस्था को लेकर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुमान के अनुसार 2021-22 की Q1 जीडीपी अंतिम अनुमानों के अनुसार 20.1% की अभूतपूर्व वृद्धि करती है।  National Statistical Office (NSO) ने एक प्रेस रिलीज़ कर 2021-22 की Q1 जीडीपी अंतिम अनुमानों के अनुसार 20.1% की अभूतपूर्व वृद्धि की उम्मीद  जताई !

 

इसको लेकर सरकार में मोदी की सरकार में मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट कर इसे बेहद संतोषजनक व् उत्साहपूर्ण बताया !

 

 

 

लेकिन क्या है असल बाज़ीगरी आइये इसे बेहद बेहद आसान भाषा में समझे !

2020 में हमारी GDP दर में 24%से भी
अधिक की गिरावट आ गई थी, लिहाज़ा मौजूदा 20.1%  बढ़त दर अभी भी
चार पायदान नीचे ही बनी हुई है !

मान लीजिये आपके पास ₹ 100 थे तो 24.4% घट कर ₹ 75.60 बच गये।

एक साल बाद 75.60 में 20.1% की बढ़ोत्तरी हुई, यानि कुल ₹ 15.19 जुड़ कर
कुल हो गए ₹ 90.79.

तो बताईये आप ₹ 9.21 फायदे में है नुक्सान में ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×