राष्ट्रीय

3,000 किलो हेरोइन पकड़ी गई गुजरात के अदानी पोर्ट पर और बीएसएफ का न्‍याय-क्षेत्र 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50Kms कर पंजाब में क्रॉनॉलजी’ समझिये !

3,000 किलो हेरोइन पकड़ी गई गुजरात के अदानी पोर्ट पर और गुजरात में BSF का अधिकार क्षेत्र 80 किलोमीटर से घटा कर 50 किलोमीटर तक कम कर दिया गया है।क्रॉनॉलजी' समझिये

केंद्र सरकार के कुछ राज्‍यों बीएसएफ के अधिकारों का दायरा बढ़ाने पर कांग्रेस हमलावर है। पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को इसे केंद्र सरकार का ‘एकतरफा’ फैसला करार दिया। उन्‍होंने इशारों में कहा क‍ि यह कदम गुजरात में बंदरगाहों से हेरोइन के मूवमेंट से ध्‍यान भटकाने वाला कदम है। सुरजेवाला ड्रग्‍स पकड़े जाने की ‘क्रॉनॉलजी’ समझाकर केंद्र सरकार का विरोध करते नजर आए।

सुरजेवाला ने  एक ट्वीट में कहा:

‘द क्रॉनॉलजी
9 जून 2021 को गुजरात के अदानी पोर्ट के रास्‍ते 25,000 किलो हेरोइन आई।
13 सितंबर को गुजरात के अदानी पोर्ट पर 3,000 किलो हेरोइन पकड़ी गई।
पंजाब में बीएसएफ का न्‍याय-क्षेत्र 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50KM कर दिया गया।
संघवाद मृत है, साजिश साफ है।

 

गुजरात में BSF का अधिकार क्षेत्र पहले 80 किलोमीटर था, अब 50 किलोमीटर तक कम कर दिया गया है।

पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी ने भी इस फैसले पर हमले की शुरुआत भी कर दी है। उन्‍होंने इसे ‘संघवाद पर सीधा हमला’ करार दिया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×