केंद्र की मोदी सरकार के नए कानून के खिलाफ देशभर में ट्रक चालकों का चक्का जाम,ट्रांस्पोर्ट सिस्टम ठप !

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए ‘हिट एंड रन’ कानून के खिलाफ देशभर में ट्रक और टंपर चालकों के हड़ताल का आज दूसरा दिना है। हड़ताल से ट्रांसपोर्ट सिस्टम ठप हो गया है। ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
हड़ताल का असर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और मुंबई से लेकर इंदौर तक देखा जा रहा है। इन जगहों पर ट्रक चालकों ने ट्रकों को सड़कों पर खड़ाकर जाम लगा दिया है। पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं। ट्रक चालकों की हड़ताल 1 जनवरी को शुरू हुई और तीन जनवरी तक चलेगी।
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए ‘हिट एंड रन’ कानून के मुताबिक, अगर कोई ट्रक या डंपर ड्राइवर किसी को कुचलकर भाग जाता है तो उसे 10 साल की जेल होगी। साथ ही उसे 7 लाख रुपये जुर्माना भी देना होगा। पुराने कानून के तहत इस मामले में दो साल की सजा का प्रावधान था। कुछ ही दिनों में आरोपी ड्राइवर को जमानत मिल जाती थी। ऐसे में ट्रक चालकों का कहना है कि मौजूदा कानून गलत है, और इसे सरकार को वापस लेना चाहिए।