गुजरात

मैं जब चाहूं तब दंगे करवा सकता हूं ‘-भाजपा विधायक भरत पटेल

गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू ?

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के विधायत भरत पटेल का एक विवादित बयान सामने आया है. एक कार्यक्रम के दौरान विधायक और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई. 

भाजपा विधायक भरत पटेल ने यह बयान उस समय दिया जब वलसाड में गणपति की प्रतिमा को ले जाते हुए ट्रैफिक जाम हो गया। इसकी वजह से पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच में विवाद हो गया। इसके बाद डिप्टी एसपी, पुलिस इंस्पेक्टर समेत बड़ी तादाद में पुलिस बल वहां पर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए मौके पर बज रहे डीजे का लैपटॉप ले लिया।

डीजे और लैपटॉप जब्त होने की बात की जानकारी मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक भरत पटेल ( BJP MLA Bharat patel ) मौके पर पहुंच गए और पुलिस और विधायक के बीच में काफी ज्यादा कहासुनी हो गई। विधायक ने इस दौरान पुलिस ( Valsad Police ) को भी धमका दिया और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। उन्होंने साफ शब्दों में वलसाड पुलिस को चेतावनी दी कि अगर मैं चाहूं तो किसी भी समय दंगे करवा सकता हूं। साफ है कि उन्होंने अपने हिंदूवादी समर्थकों से पुलिस को दूर रहने की हिदायत दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×