महाराष्ट्र

महाराष्ट्र को मिलने वाले 1.5 लाख रोजगार अब गुजरात की झोली में गए ,फॉक्सकॉन के बाद एयरबस प्रोजेक्ट भी गुजरात गया,महाराष्ट्र को 22 हजार करोड़ का करारा झटका !

महाराष्ट्र को मिलने वाले 1.5 लाख रोजगार अब गुजरात की झोली में गए ,फॉक्सकॉन के बाद एयरबस प्रोजेक्ट भी गुजरात गया,महाराष्ट्र को 22 हजार करोड़ का करारा झटका !

महाराष्ट्र में जब से एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार बनी है तब से अब तक महाराष्ट्र में लगने वाले करीब 1.56 लाख रोजगार पैदा करने वाले कई प्रोजेक्ट या तो गुजरात या फिर किसी अन्य बीजेपी शासित राज्य को दे दिए गए हैं।

ताजा मामला टाटा-एयरबस के संयुक्त उपक्रम के तौर पर सी-295 सैन्य एयरक्राफ्ट निर्माण का प्रोजेक्ट है जो महाराष्ट्र के बजाए गुजरात भेज दिया गया है। एक अनुमान के मुताबिक इस प्रोजेक्ट से करीब 6000 रोजगार पैदा हो सकते थे।

गुजरात को वेदांत-फॉक्सकॉन ग्रुप के बड़े निवेश के बाद फिर से एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। टाटा और एयरबस ने प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य में 22 हजार करोड़ रूपये का निवेश करने का ऐलान किया है। टाटा और एयरबस यहां मिलिटरी के लिए ट्रांसपोर्ट विमान का निर्माण करेंगे। रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने कहा, यह अपनी तरह का देश का पहला प्रोजेक्ट है जिसके तहत एक प्राइवेट कंपनी सेना में इस्तेमाल होने वाले विमान बनाएगी।

इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 21,935 करोड़ होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वडोदरा में इस प्लांट का उद्घाटन करेंगे। गुजरात में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं। इस प्रोजेक्ट को लेकर भी सरकार हजारों रोजगारों का वादा कर रही है। इसी सितंबर में गुजरात सरकार ने 1 लाख 54 हजार करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट के लिए वेदांत-फॉक्सकॉन ग्रुप के साथ समझौता किया था।

वेदांत लिमिटेड और ताइवान की फॉक्सकॉन मिलकर गुजरात में सेमीकंडक्टर का उत्पादन करेंगे। अहमदाबाद के पास इसका प्लांट लगाया जाएगा। सरकार के बिजली को लेकर भी समझौता किया गया है। गुजरात सरकार इस प्रोजेक्ट के लिए बिजली के साथ अन्य सुविधाएं मुहैया करवाएगी। दावा किया गया है कि इससे 1 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

सेना के लिए जरूरी उपकरणों और तकनीक की निर्भरता दूसरे देशों से कम करने में टाटा-एयरबस मदद कर रही है। इससे प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी अभियान ‘मेक इन इंडिया’ को भी बल मिल रहा है। पिछले महीने केंद्र सरकार ने एयरबस से 56 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट खरीदने का ऐलान किया था। अनुबंध के मुताबिक 16 एयरक्राफ्ट जल्दी ही डिलिवर किए जाएंगे और बाकी का निर्माण भारत में ही किया जाएगा।

आधिकारिक बयान के मुताबिक सितंबर 2023 से अगस्त 2025 के बीच 16 एयरक्राफ्ट रेडी कंडीशन में सौंप दिए जाएंगे। वहीं गुजरात में बनाया गया पहला एयरक्राफ्ट सितंबर 2026 तक मिलेगा। लैटेस्ट सी 295 एयरक्राफ्ट एवरो एयरक्राफ्ट की जगह लेंगे जो काफी पुराने हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button
×